Hindu Dharma's Kartik Maas or Kartik Month is important and Kartik Maas significance in one's life is worthy. In the video, Kartik Maas Puja Vidhi, Importance and Katha has important effect on your life. Kartik Maas Mahatva and it's impact on your life is important to think of. Kartik Month is one of the holy and sacred month in Hindu Dharma.
भारत वर्ष और सनातन हिन्दू संस्कृति में वैसे तो पूरे वर्ष भर ही पर्व, व्रत और त्योहारों की निरंतर उपस्थिति बनी हीरहती है पर वर्ष के बारह हिंदी महीनो में से भी चातुर्मास (श्रावण, भाद्रपद,अश्विन,कार्तिक) के चार माह धार्मिक औरआध्यात्मिक दृष्टि से बड़े विशेष माने गए हैं इसी लिए चातुर्मास के इन चार महीनो में सांसारिक विवाह आदि मंगलकार्यों को रोककर जीवन को धर्म के कार्यों में लगाया जाता है पर चातुर्मास के चार महीनो में से भी “कार्तिक मास” का सबसेअधिक और विशेष महत्त्व बताया गया है पौराणिक व्याख्यानों से लेकर शास्त्रोक्त दृष्टिकोण तक में कार्तिक मास की बड़ी प्रसंसा और विशेष वर्णन किया गया है, कार्तिक मास में वैदिक हिन्दू संस्कृति के सबसे बड़े सर्वाधिक महत्त्व रखनेवाले व्रत पर्व और त्यौहार तो होते ही हैं पर कार्तिक मास को विशेष रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से सर्वाधिकमहत्वपूर्ण माह माना गया है ।
#Kartikmonth2019 #Kartikmaaspujavidhi #Kartikmaasmahatva